महायुति में महाझमेला 160 सीटों पर लड़ेगी BJP, शिंदे ने मांगीं 128
मुंबई : महाराष्ट्र में विधानसभा चुनाव की तारीखों का ऐलान अभी नहीं हुआ है लेकिन सीटों के बंटवारे को लेकर दबाव की राजनीति शुरू हो गई है. महायुति गठबंधन में सबसे बड़े दल की हैसियत रखने वाली बीजेपी कुल 288 विधानसभा सीटों में से 160 सीटें लेने पर अड़ गई है, जबकि उसकी सहयोगी सीएम एकनाथ शिंदे की शिवसेना ने भी 128 सीटों पर दावा ठोंक दिया है. वहीं अजीत पवार की राकां भी 90 सीटों की मांग कर रही है. इससे महायुति में महाझमेला खड़ा हो गया है. बीजेपी साल 2019 के विधानसभा चुनाव की तरह 160 से ज्यादा सीटों पर चुनाव लड़ना चाहती है, लेकिन इसके लिए उसके सहयोगी दल राजी नहीं हैं. महायुति में सीटों के पेंच को सुलझाने की जिम्मेदारी केन्द्रीय मंत्री अमित शाह को दी गई है. उन्होंने गणपति त्यौहार के दौरान मुंबई का दौरा कर अपने नेताओं के अलावा शिंदे व अजीत से भी चर्चा की थी. जल्द ही महायुति के सभी प्रमुख नेताओं को दिल्ली बुलाया जाएगा, जहां सीटों के बंटवारे पर अंतिम मुहर लगेगी.
शाह 23 को विदर्भ दौरे पर,
सीट बंटवारे पर बैठक जल्द केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह 23 सितंबर को विदर्भ दौरे पर आ रहे हैं, जहां राज्य में सीटों के बंटवारे को लेकर महायुति के प्रमुख नेताओं के साथ उनकी चर्चा होगी. इसके पहले मुख्यमंत्री शिंदे, डिप्टी सीएम फडणवीस और अजीत पवार इस मुद्दे को लेकर जल्द एक बैठक कर सकते हैं.