हजरत बाबा मस्तान शाह दरगाह का मनाया जा रहा सालाना उर्स
भंडारा :- भंडारा शहर के जाने माने हजरत बाबा मस्तान शाह दरगाह का उर्स हर साल बड़े हर्षोल्लास के साथ मनाया जाता है हर वर्ष की तरह इस वर्ष भी हजरत बाबा मस्तान शाह दरगाह का 71 वा उर्स मनाया जा रहा है जिसमे सुबह संदल निकाल कर पूरे शहर का भ्रमण किया गया जिसमे शेर बने नन्हे मुन्ने बच्चो ने सबका ध्यान अपनी ओर आकर्षित किया इस संदल में हजारों की संख्या में नागरिक मौजूद थे जिसमे हिंदू मुस्लिम भाई एकसाथ आकार एकता का मिसाल बने भंडारा शहर में कोई भी त्योहार हो लेकिन हर त्योहार में हिंदू मुस्लिम भाई एकसाथ होकर त्योहार आनंद से मनाते हैं
हजरत बाबा मस्तान शाह दरगाह में सिर्फ भंडारा शहर के ही नही बल्कि अनेक जिले के लोग भी एकत्रित होते है और दरगाह में फूल और चादर चढ़ाकर दुआए मांगते है इस उर्स के मौके पर दरगाह को बेहद खूबसूरत सजाया जाता है जिससे दरगाह आकर्षण का केंद्र बन जाती है शाम को दरगाह में आए दूर दूर से नागरिकों के लिए लंगर का इंतजाम किया जाता है जिसमे हजारों की संख्या में नागरिक लंगर का लुफ्त उठाते है