गोसीखुर्द बांध के 33 में से 25 गेट खोले
तुमसर तहसील व मध्यप्रदेश में हुई बारिश के बाद बढ़ता जलस्तर देखकर गोसीखुर्द बांध के 33 में से 25 गेट आधे मीटर से खोले गए। बांध से कुल 2870 क्यूसेक पानी छोड़ा गया। वहीं जिले में शनिवार 24 अगस्त को ऑरेंज अलर्ट जारी किया गया है। ऐसे में मध्यम से तेज बारिश होने की संभावना मौसम विभाग ने व्यक्त की है।
मध्यप्रदेश में हुई बारिश के बाद पुजारीटोला बांध का एक गेट 0.30 मीटर तक खोलकर पानी छोड़ा गया। इसी तरह से बावनथड़ी नदी के दो गेट खोलेकर पानी छोड़ा गया। संजय सरोवर के दो गेट 1.25 मीटर से तथा 2 गेट 1.75 मीटर से खोलकर कुल 850 क्यूसेक पानी छोड़ा गया। इसी तरह से धापेवाडा बैराज के भी 1 के भी 13 गेट दो मीटर से खोलकर 2182.42 क्यूसेक पानी छोड़ा गया। वैनगंगा नदी का जलस्तर बढ़ने की संभावनाओं को देखते हुए गोसीखुर्द बांध के 25 गेट खोलकर कुल 2870 मीटर पानी छोड़ा गया। वर्तमान में वैनगंगा नदी का कारधा में जलस्तर 243.57 मीटर है।
पूरी खबर देखे –गोसीखुर्द बांध के 33 में से 25 गेट खोले……