रामगिरी बाबा को अरेस्ट करें, सौंपा गया ज्ञापन
अहले सुन्नत चल जमाअत भंडारा शहर की सभी मस्जिद ट्रस्ट और तंजीमों ने भंडारा कलेक्टर योगेश कुंभेजकर को ज्ञापन सौंप कर बाबा रामगिरी को गिरफ्तार कर तत्काल कार्रवाई की मांग की. इस अवसर पर प्रतिनिधिमंडल की अनुचाई कर रहे मुफ्ती महबूब रजा रजा ने ने कहा की बाबा रामगिरी ने हजरत पैगंबर मुहम्मद सलल्लाहों आनेही यसल्लम के बारे में अपमानजनक टिप्पणी की, जिससे मुस्लिम समुदाग की भावनाएं आहत हुई हैं. इस घटना से महाराष्ट्र और देश के माहौल को खराब करने की साजिश रचने का आरोप लगाया गग्य है. उन्होंने कड़ा की रामगिरी जजैसे लोग राजनीतिक समर्थन से धर्म के नाम पर नफरत फैला रहे हैं, जिससे देश का भाईचारा और गंगा-जमुनी तहजीच प्रभावित हो रही है. उन्होंने इस तरह की राजनीति की कड़ी निंदा को और सख्त कार्रवाई की भांग की. इस अवसर पर खमतालाब मस्जिद ट्रस्ट कमेटी, जामा मस्जिद और सौदागर मोहल्लन मस्जिद ट्रस्ट, हजरत बाबा मस्तान शह दरगाह और मस्जिद ट्रस्ट, मदीना मस्जिद ट्रस्ट, सैय्यद सालर मस्जिद ट्रस्ट कमेटी, दारुल उलूम रजा ए मुस्तफा, मदरसा-ए तालिमे दौनियत, मरकजी यीरतुन नवी कमेटी, अवश फाउंडेशन भंडारा के पदाधिकारी उपस्थित थे. मुस्लिम समुदाय ने यह स्मट किया कि ऐसे मामलों में उन्हें न्याप की आवश्यकता है और वे इस तरह की घटनाओं के खिलाफ एकजुट होकर विरोध करेंगे. उन्होंने अपील की कि देश के हित में सख्त कदम उठाए जाएं ताकि भविष्य में इस तरह की घटनाओं की पुनरावृत्ति न हो.
पूरी खबर देखे –रामगिरी बाबा को गिरफ्तार करें, जिलाधिकारी को सौंपा ज्ञापन……