टीवी के पॉपुलर शो ‘तारक मेहता का उल्टा चश्मा’ के मेकर्स ने बीते दिनों दिल्ली हाईकोर्ट में एक याचिका दायर की थी। इस याचिका में मेकर्स ने उन यूट्यूब चैनल, सोशल मीडिया अकाउंट्स और वेबसाइट्स के खिलाफ एक्शन लेने के लिए कहा जो शो के वीडियो और डायलॉग्स का धड़ल्ले से इस्तेमाल कर रहे थे।
अब मेकर्स की अपील पर सुनवाई करते हुए दिल्ली हाईकोर्ट ने कई यूट्यूब चैनलों, वेबसाइट्स और सोशल मीडिया अकाउंट्स के खिलाफ आदेश जारी किया है। इस आदेश के मुताबिक अब कोई भी शो के इंटलेक्चुअल राइट्स का उल्लंघन नहीं कर सकेगा।