रणबीर बोले- उस वक्त उनका रिश्ता बुरे दौर से गुजर रहा था, लेकिन उनमें प्यार भी बहुत था
रणबीर कपूर ने पेरेंट्स के रिश्ते पर बात की है। रणबीर ने कहा कि उनका ज्यादा बचपन पेरेंट्स की लड़ाई को देखते हुए बीता है। इस वजह से वे बहुत डरे रहते थे।रणबीर ने कहा- मेरे पेरेंट्स अक्सर छोटी-छोटी बातों पर लड़ते थे। हम बंगले में रहते थे। मैंने अपने बचपन का ज्यादातर समय सीढ़ियों पर पेरेंट्स की लड़ाई सुनते हुए बिताया है। उन्हें लड़ते हुए देखकर मैं डर भी जाता था। मुझे लगता है कि उनका रिश्ता बुरे दौर से गुजर रहा था, लेकिन वे दोनों एक दूसरे से बहुत प्यार करते थे। आखिरकार दोनों साथ भी रहे।
रणबीर ने यह भी बताया कि मां नीतू कपूर और आलिया के बीच रिश्ता कैसा है? उन्होंने कहा कि नीतू और आलिया बहुत अच्छा बॉन्ड शेयर करती हैं। वे एक दूसरे के प्रति बहुत ईमानदार भी हैं, जिसे देखकर रणबीर को बहुत खुशी होती है।रणबीर ने बताया कि पिता ऋषि कपूर बहुत गुस्से वाले थे। लेकिन वास्तव में बहुत अच्छे इंसान थे, जिन्हें अपने परिवार, काम, खाने और शराब से बहुत ज्यादा प्यार था। रणबीर ने यह भी कहा कि जहां फिल्म एनिमल में उनका किरदार पिता के बेहद करीब था, वहीं रियल लाइफ में वे खुद अपने पिता से डरते थे।उन्होंने कभी भी पिता को किसी चीज के लिए ना नहीं कहा था। वे कहते हैं- वे कभी हम पर चिल्लाए नहीं, ना ही कभी हम पर हाथ उठाया। लेकिन आसपास ऐसा माहौल था कि मुझे उनसे डर लगता था।