क्राईमदेश- दुनियामहाराष्ट्र

भंडारा सिंघम का गौतस्करों में खौफ, LCB ने 133 गौवंशीयो को दिया जीवनदान

भंडारा- भंडारा जिले में जब से sp लोहित मतानी सिंघम ने भार संभाला है तब से गौतस्करों पर अकुंश लगाने के लिए जिले के सभी थानों में कार्रवाई की जा रही है लेकीन शाहपुर में गौतस्करों पर कार्रवाई करने के बावजूद भी दुरुगकर नमक व्यक्ती की थिया बनाकर गौवंशी की तस्करी करने की जानकारी स्थानीय गुनेह शाखा को मिली जानकारी के आधार पर टीम बनाकर शाहपुर में दुरुगकर के पुराने घर के पास छापा मारा जिसमें क्रूरता से गौवंशियों को बांध कर रखा था साथ ही 11 गौवंशी tata योद्धा वाहन में बांध कर रखे गए थे ऐसे कुल 133 गौवंशी को जीवनदान दिया
इस कार्रवाई में अंबेडकर वार्ड शाहपुर निवासी बाल गोपाल ऋषिजी दुरुगकर उम्र 49 वर्ष और उनके पुत्र लोकेश बालगोपाल दुरुगकर उम्र 27 वर्ष पर अपराध क्रमांक 230/24 कलम 11(1) (घ) (ड) (च) (ज अधिनियम के तहत मामला दर्ज किया गया है साधर कार्रवाई मे 133 गौवांशी टाटा योद्धा ऐसे कुल 14,50,500की कार्रवाई की गयी भंडारा सिंघम ने बताया की अवैध तरीके से पिकअप वाहनो से गौतस्करी करने वालो को अनोखी टैकनिक लगा कर पिकअप वाहनों को पकडा जयेंगा और इस कार्रवाई मे गौतस्करी करने वाले और जिस बाजार से गौवंश लाने वाले और जिस जगह गौवंश बजने वाले और जिन गाड़ियों से गौतस्करी हो रही उस गाड़ी मालक पर इन सभी पर गुनाह दर्ज किया जायेगा इस ख़बर से भंडारा जिले में गौतस्करी करने वालो में भंडारा सिंघम की दहशत बनी हुई है शाहपुर की सदर कार्रवाई पुलीस अधिक्षक लोहित मतानी और अपर पुलीस अधिक्षक ईश्वर कातकड़े इनके मार्गदर्शन में पुलीस निरिक्षक नितिन चिंचोलकर, सहयक पुलीस निरिक्षक तुरकुंडे , पुलिस हवलदार गेंदलाल खैरे, पुलिस हवलदार कैलाश पटोले, पुलिस हवलदार राजु दोनोडे, पुलिस हवलदार सुनिल ठवकर, पुलिस हवलदार संजय दोनोडे, पुलिस हवलदार रमेश बेदुरकर, पुलिस नायक अंकुश पुराम, पुलिस सिपाही ढबाले, पुलिस सिपाही पेठे, पुलिस नायक गजभिये इनके सहयोग से किया गया है।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button