ताजा खबरदेश- दुनियामहाराष्ट्रराजनीति
नेमप्लेट पर रोक जारी
दिल्ली/लखनऊ, एजेंसियां. यूपी में कांवड़ रूट पर नाम लिखने के मामले पर सुप्रीम कोर्ट की अंतरिम रोक जारी रहेगी. कोर्ट ने शुक्रवार को यूपी सरकार के जवाब दाखिल करने के बाद ये आदेश दिया. सुप्रीम कोर्ट ने उत्तराखंड और मध्य प्रदेश सरकार को भी अपना जवाब दाखिल करने के लिए कहा है. यूपी सरकार ने कोर्ट में दाखिल अपने जवाब में कहा कि कांवड़ यात्रा के दौरान खाने पीने के सामान से भ्रम होता है. खासकर प्याज-लहसुन के इस्तेमाल को लेकर झगड़ा होता था. कांवड़ियों ने कई बार इसकी शिकायत की. इसके आधार पर आदेश दिया गया.