कान्हा राष्ट्रीय उद्यान अवैध निर्माण मामला रणदीप हुड्डा को मिली राहत
मुंबई. अभिनेता रणदीप हुड्डा ने मध्यप्रदेश के कान्हा राष्ट्रीय उद्यान के पास जंगल में एक भूखंड खरीदा था। इस भूखंड के खरीदने के बाद ही राजस्व विभाग से उन्हें अवैध निर्माण का नोटिस मिला, जिसमें अवैध निर्माण हटाने का निर्देश था। इस नोटिस को रणदीप ने मध्य प्रदेश के न्यायालय में चुनौती दी। अब अदालत ने इस मामले में राजस्व विभाग के अधिकारियों को रिपोर्ट प्रस्तुत करने का निर्देश दिया है। रणदीप के वकील विनीत ढांडा और सिद्धार्थ शर्मा ने कहा की रणदीप पर झूठे आरोप लगाकर सस्ती लोकप्रियता पाने की कोशिश की गई। इसके अलावा, जिस जांच रिपोर्ट पर कारण बताओ नोटिस आधारित थी, वह भी उपलब्ध नहीं कराई गई। हम माननीय न्यायालय के आभारी हैं कि उन्होंने सत्य को सामने लाने का उचित अवसर प्रदान किया, तथा पुरानी रिपोर्ट प्रस्तुत करने का आदेश दिया, जिसे पहले अस्वीकार कर दिया गया था।