देश- दुनिया
कारगिल बचाने वाले बाहुबली
दिल्ली : 5 मई 1999 को 5 भारतीय जवानों की बर्बरतापूर्ण और नृशंस हत्या की परिणति कारगिल युद्ध के रूप में सामने आई थी. करीब 2 माह तक चले युद्ध में 5 जुलाई 1999 को तत्कालीन पाक पीएम नवाज शरीफ ने अपने सैनिकों को वापस बुलाने का आदेश दिया. पाकिस्तानी सेना के पीछे हटने के बाद भारतीय सेना ने 11 जुलाई 1999 को बटालिक की चोटियों पर भी अपना अधिकार जमा लिया. अंत में 14 जुलाई को भारतीय सेना ने ‘ऑपरेशन विजय’ के सफल होने की घोषणा की. 26 जुलाई 1999 को कारगिल युद्ध पूर्ण रूप से समाप्त हो गया और इसी दिन को भारत में कारगिल विजय दिवस के नाम से जाना जाता है. इस युद्ध में बहुत से सैनिकों ने अपनी जान भी गंवाई. आज हम सभी उन्हीं को नमन करते हैं