ताजा खबरमहाराष्ट्रसंपादकिय

सांसद डॉ. पडोले ने शहर की बदहाल सड़कों को सुधारने के अधिकारियों को दिए निर्देश

किसानों की फसलों को उचित भाव देने पर जोर रहेगा। लेकिन पिछले कुछ वर्षों से शहर के सड़कों की हालत अत्यंत दयनीय हो गई है। गड्ढों से बदहाल सड़कें, जगह-जगह फैली गंदगी तथा दूषित पेयजल आपूर्ति के साथ विविध समस्याओं के चलते नागरिकों को काफी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा हैं।शहर की बदहाल सड़कों की तत्काल मरम्मत के लिए संबंधित विभागों के अधिकारियों को निर्देश दिए है। यह बात नवनिर्वाचित सांसद डॉ. प्रशांत पडोले ने गुरुवार, 4 जुलाई को शाम में आयोजित पत्र परिषद में कहीं। स्थानीय विश्राम भवन में आयोजित पत्र परिषद में सांसद डॉ. प्रशांत पडोले के साथ कांग्रेस जिलाध्यक्ष मोहन पंचभाई, महिला जिला अध्यक्ष जयश्री बोरकर व अन्य प्रमुखता से उपस्थित थे।

इस समय डॉ. प्रशांत पडोले ने कहा कि आज संपूर्ण शहर का जायजा लिया। इस दौरान खराब सड़कें तथा जलशुध्दिकरण में फैली गंदगी की समस्या करीब से समझी। उन्होंने कहा कि शहर में एक पार्क ऐसा नहीं, जहां पर लोग बैठ सके या टहल सकें। जगह-जगह पर गंदगी फैली हैं। इस समय नागरिकों से कूड़ा कचरा केवल कचरा पेटी में डालने का आह्वान पडोले ने इस समय किया। जिसके बाद संबधित अधिकारियों से मिलकर शहर की स्थिति से अवगत कराते हुए समस्याओं के निवारण के लिए संबंधित विभागों के अधिकारियों को अल्टीमेटम दिया है

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button