ताजा खबरदेश- दुनियामहाराष्ट्र
लाडली बहन योजना में बदला नियम एक परिवार की दो महिलाओं को लाभ
मुंबई : सीएम एकनाथ शिंदे की महत्वाकांक्षी ‘मुख्यमंत्री माझी लाडकी बहिन’ (मुख्यमंत्री मेरी प्यारी बहन) योजना को लेकर महाराष्ट्र की महायुति सरकार ने एक और बड़ा निर्णय लिया है. इस बारे में उप मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस ने फडणवीस ने विधान परिषद में सवाल का जवाब देते हुए कहा कि इस योजना का दुरुपयोग रोकने के लिए एक परिवार की दो महिलाओं को लाभ देने का निर्णय लिया गया है. नए नियमों के तहत यदि एक विवाहित है तो दूसरी अविवाहित महिला को भी यह लाभ मिलेगा. बता दें कि लाडली बहना योजना का लाभ ज्यादा से ज्यादा महिलाओं को आसानी से दिलाने के मकसद से राज्य सरकार नियमों और शर्तों को लगातार आसान बनाने की कोशिशों में जारी है