नोट फटे बताकर 21 हजार रु. उड़ाए
तुमसर शहर के विदर्भ कोंकण बैंक में मंगलवार सुबह 11 बजे के बीच स्वयं सहायता समूह का चेक जमा करके केश लेने आई महिला के साथ आर्थिक धोखाधड़ी की घटना घटी. मांगली निवासी पीड़िता दुर्गा रोशन पुंडे (35) जब घर लौटी तो उसे बैंक में हुई इस अजीब घटना के बारे में पता चला. जैसे ही उसे अपनी वित्तीय धोखाधड़ी का एहसास हुआ, दुर्गा ने बैंक से संपर्क किया और बैंक प्रबंधक को घटना की जानकारी दी.
बैंक प्रशासन ने जब सीसीटीवी कैमरे चेक किया तो चोरी का अजीब तरीका सामने आया. मैनेजरों ने तुरंत तुमसर पुलिस को बुलाया और मामले का खुलासा किया. सीसीटीवी कैमरे में देखा गया कि, घटना वाले दिन सुबह करीब 11 बजे दुर्गा 50 हजार रुपए का चेक लेकर आई थी. चेक जमा करके कैश काउंटर से बाहर निकलने के बाद वयस्क ने बताया कि नोट फटे हुए हैं. इसी दौरान वह उससे 21 हजार रुपए चुराते हुए सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गया. बैंक प्रबंधकों ने बताया कि उस अज्ञात व्यक्ति के खिलाफ तुमसर पुलिस में मामला दर्ज कर लिया गया है और उसकी तलाश की जा रही है. बैंक खाताधारक होने का संदेह प्राथमिक संदेह व्यक्त किया जा रहा है कि वह व्यक्ति कोंकण बैंक का खाताधारक है, जिसने दुर्गा से 21 हजार की लूट की है. पुलिस ने कहा है कि सीसीटीवी कैमरे के आधार पर आरोपी को जल्द ही गिरफ्तार कर लिया जाएगा.