गाय ने दी ट्रैफिक नियमों की सीख
पुणे पुलिस ने इंस्टाग्राम पर गाय का एक ऐसा वीडियो शेयर किया है जिसे देखकर ट्रैफिक के नियमों को न मानने वाले खासकर शर्मिंदा महसूस करेंगे. पुणे पुलिस ने भी रोड सुरक्षा को बढ़ावा देने के लिए इस वीडियो को शेयर किया है. दरअसल इस वीडियो में एक गाय काफी धैर्य के साथ सड़क पर व्यस्त ट्रैफिक के बीच एक कार के बगल में खड़ी है. वो चुपचाप ट्रैफिक सिग्नल के हरा होने का इंतजार कर रही है. क्लिप को देखकर ऐसा लग रहा है मानो गाय भी ट्रैफिक के नियम अच्छे से जानती हो. इस वीडियो को कुछ घंटे पहले ही शेयर किया गया है. इंस्टाग्राम के हैंडल पुणे पुलिस सिटी पर शेयर किए गए इस वीडियो को 16 हजार से अधिक व्यूज मिल चुके हैं
वीडियो पर यूजर्स की जमकर प्रतिक्रियाएं
पब्लिक को भी यह वीडियो काफी पसंद आ रहा है. साथ ही यूजर्स इस वीडियो पर जमकर अपनी प्रतिक्रियाएं दे रहे हैं. एक यूजर ने लिखा है- क्या लाइट हरी होने के बाद वो आगे बढ़ी? वीडियो में तो वो दिखा नहीं. ये बस सड़क पर खड़ी है जैसे बाकी गाय भी खड़ी हो जाती है. दूसरे ने लिखा है- यह क्यूट और शानदार है लेकिन वो सड़क पर है ही क्यों? क्या ये सुरक्षा के साथ लापरवाही नहीं है. तीसरे यूजर ने लिखा है- पुणेरी गाय छपरी है. ड्राइविंग सेंस तो नहीं है. कितना भी बचा लो नहीं सुधरने वाली. चौथे ने लिखा है- इंसान जानवर हो रहा है और जानवर इंसान. पांचवें ने लिखा है- इन्हें चरने के लिए खाली मैदान चाहिए. इन्हें सड़क पर नहीं होना चाहिए.