BTB की अवैध वसूली और फौजदारी गुन्हा दखल करने के लिए जिलाधिकारी को दिया निवेदन
भंडारा शहर का जाना माना थोक सब्जी मार्केट जिसको BTB मार्किट कहा जाता है 2021 में नगर परिषद में ठराव पास हुआ था जिसमे मार्केट को महात्मा ज्योतिबा फूले मार्केट नाम दिया गया था महात्मा ज्योतिबा फुले मार्केट में 46 व्यापारियों को व्यापार करने दुकानें दी गई थी . जिसमे हर व्यापारियों से 5 लाख रूपये नगद रकम और बैंक द्वारा BTB संस्था को व्यापारियों ने दिया है
भंडारा शहर का ठोक सब्जी मार्केट 35- 50 वर्षो से छोटा बाजार गांधी चौक में चल रहा था .लेकिन सब्जी मंडी में यातायत और अनेक तकलीफों के कारण बाधाए निर्माण हो रही थी जिसको लेकर व्यापारियों ने नगर परिषद भंडारा से बाजार स्थानांतरित करने की मांग की थी भंडारा के व्यापारियों को 2012 में नगर परिषद की ओर से फिल्टर प्लान की जगह पर स्थानांतरण करने प्रस्ताव मंजूर किया गया लेकिन नगर परिषद के थोक सब्ज़ी मंडी को बनाने के लिए पर्याप्त राशि न होने से 2012 में बंडू तनाजी बारापत्रे को ठेकेदार के रूप में नगर परिषद ने करारनामा किया लेकिन इस विषय को लेकर नगर सेवको में अफरा तफरी मच गई जिसके बाद 2015 में फिर से नगर परिषद ने बंडू तानाजी बारापत्र को BTB संस्था को फिर से 9 साल की लीज दी जिसमे ठेकेदार BTB संस्था को मार्केट निर्माण कर व्यापारियों से नियमानुसर रकम लेकर नगर परिषद को सौपना था
इस लीज का BTB मार्केट में दुरुपयोग कर व्यापारियों से 5- 5 लाख रूपये लेकर महात्मा ज्योतिबा फुले मार्केट निर्माण किया और अवैध कैंटिन निर्माण कर उससे भी मोटी रकम वसुली की ऐसी चर्चा महात्मा ज्योतिबा फूले मार्केट में चल रही है व्यापारियों से प्रतिदिन 100 रूपये मेंटनेंस के नाम पर 9 वर्षो से वसूला जा रहा है और गेट पास के नाम से लाखो रूपये अवैध वसुली की जा रही है नगर परिषद ने लीज के दरमियान जो गलती की थी उस गलती को लेकर व्यापारियों को , किसानो को और आम जनता को लुटा जा रहा था इस विषय को लेकर जब व्यापारियों के सर से पानी चढ़ गया तब व्यापारी किसान और आम जनता ने BTB हटाओ संघर्ष समिति के मध्यम से 7 डिसेंबर 2023 को परमानंद मेश्राम , अंकुश वंजारी, महेंद्र मेंढे, रामेश्वर और किसानों ने मिलकर हो रही अवैध वसूली,अन्याय,अत्याचार से तंग आकर BTB के खिलाफ़ आन्दोलन छेड़ दिया जिसके बाद चल रहे ‘आमरण अनशन‘ में 13 दिसंबर 2023 को पूर्व नगर परिषद CEO विनोद जाधव ने अवैध वसुली बंद कर व्यापारियों को न्याय दिलाने के लिए 9 व्यापारियों को नगर परिषद टैक्स लागू किया यह सारा मंजर देख किसान व्यापारी और आम लोगो में खुशी की लहर उमड़ी लेकीन यह खुशी कुछ समय बाद दुख में बदल गई
BTB मार्केट के बंडू तानाजी बारापत्रे ने नगर परिषद CEO का तबादला होते ही फिर से BTB में न्याय का आदेश दिखा कर अवैध वसुली किसान और व्यापारियों पर अन्याय शुरू कर दीया जिसकी तकरार नगर परिषद, पुलीस विभाग को कई मर्तबा की गई पर नगर परिषद CEO BTB में हो रही अवैध वसुली बंद करने के नोटिस BTB संस्था को दिए साथ ही नगर परिषद ने महात्मा ज्योतिबा फुले सब्जी मार्केट में बैनर लगाए की जो वसूली की जा रही है वह अवैध है BTB को किसी भी तरह का पैसा ना दे यदि BTB मार्केट में जबरन किसी से वसूली करते है तो BTB मार्केट के संचालन बंडू तानाजी बारापत्रे और अवैध वसूली करने वालो के खिलाफ फौजदारी गुन्हा दखल करने का पत्र नगर परिषद CEO कारण कुमार चौहान ने जारी किया जिसके बाद ना BTB में गुन्हा दखल हुआ ना BTB की अवैध वसूली बंद हुई
इस विषय को गंभीरता से लेते हुए BTB हटाव संघर्ष समिति के परमानद मेश्राम, अंकुश वंजारी, महेंद्र मेंढे साबिर शेख़ दीपक परते ऐसे 26 व्यापारियों के साथ मिलकर BTB की अवैध वसुली बंद करने और फौजदारी गुनहा दखल करने की मांग जिलाधिकारी योगेश कुंभेजकर को की है देखना है कि क्या जिलाधिकारी इस विषय को गंभीरता से लेते हुए BTB की अवैध वसूली बंद कर क्या फौजदारी गुन्हा दखल करेंगे ??
इस विषय पर किसान व्यापारी आम जनता की नजरे टिकी हुई है … जब तक किसान व्यापारी आम जनता को BTB के अत्यचार से अन्याय से न्याय नहीं मिलता तब तक BS क्राइम इंडिया न्यूज़ सोए नेता आधिकारी कर्मचारी को खबरों के मध्यम से नींद से जगाने का प्रयास करते रहेगा।