भंडारा पवनी तहसील में तीन लिफ्ट सिंचाई योजनाएं पूरी होने के बावजूद इनका औपचारिक लोकार्पण का मुहूर्त ना निकले से क्षेत्र के किसानों को इन योजनाओं के पानी के लिए इंतजार करना पड़ रहा था. जिसे देख भंडारा के शिवसेना विधायक नरेंद्र भोंडेकर ने एक साहसिक निर्णय लेते हुए इन तीनों लिफ्ट सिंचाई प्रणालियों का औपचारिक उद्घाटन कर दिया. इन योजनाओं में गोसे खुर्द, अकोट और शेली सिंचाई योजनाएं शामिल हैं जिससे करीब 10 हजार हेक्टेयर क्षेत्र के किसानों को लाभ मिलेगा. गोसे खुर्द परियोजना के निर्माण के बाद कई किसानों को सिंचाई की उम्मीद जगी थी. लेकिन इस परियोजना से ऊपर बनाई कुछ उपसा (लिफ्ट) परियोजनाएं पूरी हो चुकी हैं लेकिन वे अभी भी लोकार्पण की प्रतीक्षा कर रही थीं. इसमें गोसेखुर्द, अकोट और शेली तीनों लिफ्ट सिंचाई योजनाएं पूरी होने के बाद शुरू नहीं की गईं. जिसके कारण गोसेखुर्द की 7,450 हेक्टेयर, अकोट की 750 हेक्टेयर तथा शैली की 2,700 हेक्टेयर भूमि सिंचाई से वंचित रह गई. इस सिंचाई योजना के पूरा होने के बाद भी पानी नहीं मिलने से क्षेत्र के किसान नाराज थे और योजना को जल्द शुरू करने की मांग कर रहे थे.
पानी उपलब्ध कराने का दिया निर्देश:
जब किसान नरेंद्र भोंडेकर के पास पहुंचे तो भोंडेकर ने आज उपरोक्त तीनों योजनाओं का दौरा करने का निर्णय लिया. अकोट उपसा सिंचाई योजना पहुंचकर किसानों ने उन्हें बताया कि वर्तमान स्थिति में इस क्षेत्र के किसानों को अपनी आजीविका चलाने के लिए पानी की सख्त जरूरत है. किसानों की हालत देख भोंडेकर ने गोसे खुर्द, अकोट और शेली नामक तीनों लिफ्ट परियोजनाओं का औपचारिक उद्घाटन करने का साहसिक निर्णय लिया और उद्घाटन के लिए परियोजना स्थल पर पहुंचने के बाद, उन्होंने अधिकारियों को इस क्षेत्र में किसानों को निर्बाध पानी उपलब्ध कराने का निर्देश दिया.