आज महिला, कल पूर्व सैनिकों को मौका : पुलिस मैदान पर भर्ती की प्रक्रिया जारी, उत्साह की लगा रहे दौड़
भंडारा – जिला पुलिस बल में 60 पदों के लिए पुलिस भर्ती 19 जून से शुरू हो गई है. इस भर्ती प्रक्रिया के लिए 4 हजार से ज्यादा उम्मीदवारों ने आवेदन किया है. राज्य में पुलिस भर्ती की प्रक्रिया कई वर्षों के बाद शुरू हुई. किसानों, खेत मजदूरों, निजी और अर्धसरकारी नौकरी पेशा युवाओं ने अपनी किस्मत आजमाई. चूंकि उनमें से कई उम्रदराज हैं, इसलिए वे अंतिम अवसर के रूप में फील्ड टेस्ट में अच्छे अंक प्राप्त करने के लिए अपनी पूरी ताकत लगाने की कोशिश करते हैं. भर्ती के लिए जिले और राज्य के कोने-कोने से युवा भंडारा शहर में प्रवेश कर चुके हैं. जिले के युवाओं ने पिछले साल से ही पुलिस भर्ती की तैयारी शुरू कर दी थी. हर दिन 800 अभ्यर्थियों को फील्ड टेस्ट के लिए बुलाया जाता है. दौड़ प्रतियोगिता में युवाओं ने जी-जान लगा दी है. इस दौरान कुछ लोगों के पैर मुड़ गये. कई घायल हो गए. लेकिन, इसे नजरअंदाज कर अपनी चाहत पूरी करने के लिए दौड़ते युवाओं की तस्वीर जिला पुलिस ग्राउंड में देखने को मिल रही है.
60 सीटों पर भर्ती, 4,039 आनलाइन आवेदन प्राप्त
जिला पुलिस बल में 60 पदों के लिए 19 जून से पुलिस भर्ती शुरू हो गई है. प्रदेश भर से करीब 4 हजार 39 ऑनलाइन आवेदन प्राप्त हुए. पुलिस बल की ओर से भर्ती प्रक्रिया की अच्छी योजना बनाई गई. हर दिन 800 योग्य अभ्यर्थियों को बुलाया गया. उम्मीदवारों में से एक सीट के लिए 70 से 80 उम्मीदवारों को अगली प्रक्रिया के लिए बुलाए जाने की संभावना है.
इस प्रक्रिया में कितना समय लगेगा ?
शहर के पुलिस मुख्यालय मैदान में 19 जून से भर्ती शुरू हुई. भर्ती प्रक्रिया 26 जून तक चलेगी. शनिवार को पुरुष अभ्यर्थियों के लिए परीक्षण का आखिरी दिन था. 24 और 25 जून को महिला उम्मीदवारों के लिए फील्ड प्रक्रिया और 26 जून को पूर्व सैनिकों के लिए भर्ती प्रक्रिया आयोजित की जाएगी
आखिरी प्रयास
जिले के युवाओं ने एक साल से तैयारी शुरू कर दी थी. ये छात्र फील्ड टेस्ट के लिए रोजाना अभ्यास कर रहे थे. यहां आए कई युवाओं ने कहा कि कई छात्रों की उम्र निकल चुकी है और यह उनका आखिरी प्रयास होगा.