कल सबसे लंबा दिन व छोटी रात
अकोला : आसमान निरीक्षण का सबसे लंबा दिन 21 जून होकर सूर्य कर्कवृत्त पर आने से इस दिन उत्तरी गोलार्ध में सबसे लंबा दिन तो सबसे छोटी रात रहेगी. जब पृथ्वी परिक्रमा कर घुमने से सूर्य तब पूर्व क्षितिज पर विषुवदिन व 21 जून को सर्वाधिक उत्तर तथा 22 दिसंबर इस अयन दिन सूर्य तब मकरवृत्त स्थिति में सर्वाधिक दक्षिण में रहता है. इसे ही हम उत्तरायण व दक्षिणायन ऐस कहते हैं, यह जानकारी स्थानीय विश्वभारती के प्रभाकर दोड़ ने दी है. 21 जून के बाद सूर्य दक्षिण की ओर जाने लगेगा यानी सूर्य का दक्षिणायन शुरू होगा. इस दौरान 20 से 30 जून को हम कुछ आसमान में निरीक्षण कर सकेंगे. 20 जून को चंद्र और ज्येष्ठा तारका युति, 21 जून को सबसे बड़ा दिन, 23 जून को बुध ग्रह का पश्चिम में उदय, 27 जून को चंद्र गश्ती के मीरा रात्रि और नंट गति शन्त गए का पश्चिम में उदय, 28 जून को चंद्र पोलुक्स के पास, 29 जून को बुध कर्क राशि में, 30 जून को शनि वक्र गति में, ऐसी स्थिति रहेगी. बरसात के दिन होने से कुछ भागों में बादल, खुले भागों में सुंदर आसमान का अनुभव ले सकेंगे, यह भी प्रभाकर लोत ने नयन किया है