चुलबंध फॉरेस्ट गेस्ट हाउस में तेंदुए का रेस्क्यू
गोंदिया, जिले के चुलबंध जलाशय के पास एफडीसीएम का गेस्ट हाउस है. 19 जून की सुबह घायल हालत में तेंदुआ सीधे गेस्ट हाउस में घुस गया. मौजूद वनकर्मियों ने उसे कमरे में बैठा देखा और तेंदुए के लिए दरवाजा बंद कर दिया. इसकी सूचना तुरंत वरिष्ठ अधिकारियों को दी गई. आरआरटी गोंदिया और एनएनटीआर को बचाव के लिए बुलाया गया. तेंदूए को दोपहर 2 बजे पिंजरे में पकड़ा गया. पशु चिकित्सा अधिकारियों ने बताया कि प्रारंभिक इलाज के बाद आगे के इलाज के लिए नागपुर ले जाना उचित रहेगा. उक्त तेंदुए की गर्दन पर एक घाव देखा गया, जिससे पता चलता है कि तेंदुआ किसी अन्य बड़े जानवर के साथ लड़ाई में घायल हो गया होगा. रेस्क्यू के दौरान मौके पर संभागीय प्रबंधक एफडीसीएम संतोष गांधीले, सेवा संस्था अध्यक्ष सावन बहेकार, वन उद्यान अधिकारी बागड़े, पशु चिकित्सा अधिकारी देवेंद्र कटरे, चंद्रशेखर मालापुरे, संतोष रहांगडाले के साथ ही एफडीसीएम का स्टाफ, आरआरटीटीम, सेवा संस्था के सदस्य उपस्थित थे.