इटली से आता है ‘जेठालाल’ के कॉस्ट्यूम्स का फैब्रिक
मुंबई के बोरिवली में डिजाइनर जीतू लखानी के स्टोर पहुंचे। यहां तारक मेहता का उल्टा चश्मा के मशहूर कैरेक्टर जेठालाल के कपड़े डिजाइन होते हैं। जीतू लखानी तकरीबन 16 साल से जेठालाल यानी दिलीप जोशी के लिए कपड़े बना रहे हैं। इन 16 सालों में जेठालाल के एक भी कपड़े रिपीट नहीं हुए हैं। देखने में वो कपड़े साधारण लगते हैं, लेकिन इसका फैब्रिक इटली से मंगाया जाता है। जीतू लखानी के छोटे भाई रोहित लखानी ने कहा कि उनके पास देश-विदेश से लोग कॉल करके जेठालाल जैसा कपड़ा बनाने का ऑर्डर देते हैं। पार्थो घोषाल ने बताया कि कॉस्ट्यूम डिजाइनर को कपड़े बनाने के लिए बहुत कम वक्त मिलता है। कभी-कभी तो सिर्फ एक दिन में कपड़े तैयार करने के लिए बोल दिया जाता है। पार्थो हमें एक कमरे में ले गए। वहां तकरीबन 3 हजार कपड़े रखे हुए थे। उन्होंने बताया कि ये सारे कपड़े एक्टर्स के पहनने के लिए रखे गए हैं। कपड़ों के अलावा जूते और ज्वेलरी भी रखी हुई थीं। शूटिंग के समय यहीं से कपड़े और जूते निकालकर आर्टिस्ट तक पहुंचाए जाते हैं।कपड़ों को मेंटेन करने के लिए भी खास ध्यान दिया जाता है। महीने में एक दो बार इन्हें निकालकर लॉन्ड्री के लिए भेजा जाता है। कुछ कपड़े ऐसे होते हैं, जिन्हें बार-बार धोया नहीं जा सकता, इसलिए इन्हें स्टीम दिया जाता है, ताकि ये नए और फ्रेश लगें।
पार्थो ने कहा, ‘पहले हमें शो के डायरेक्टर की तरफ से सारे कैरेक्टर्स के बारे में एक ब्रीफ दिया जाता है। फिर हम राइटर के साथ स्क्रिप्ट लेकर बैठते हैं। अब मान लीजिए शो में कोई ऐसा कैरेक्टर है, जो आर्थिक रूप से सक्षम नहीं है या कह सकते हैं कि शो में उसे गरीब दिखाया गया है। ऐसे में उसकी ड्रेस डिजाइन करते वक्त दो-तीन चीज ध्यान देनी पड़ती है। पहला कि उस ड्रेस को ऐसे बनाएं कि वो देखने में नया न लगे। उसमें ज्यादा शाइन न हो। बुनाई ऐसी हो कि देखते ही लगे कि कपड़ा बहुत साल पुराना है।’