फडणवीस बने रहेंगे उपमुख्यमंत्री
मुंबई/दिल्ली –– लोकसभा चुनाव में मिली पराजय के बाद देवेन्द्र फडणवीस द्वारा उपमुख्यमंत्री पद को छोड़ने की पेशकश को पार्टी ने अमान्य कर दिया है. पता चला है कि पार्टी ने इस विषय पर कोई चर्चा ही नहीं की और साफ संकेत दे दिए कि महायुति सरकार में वे डीसीएम बने रहेंगे. कोर ग्रुप की बैठक में महाराष्ट्र में पार्टी की खोई प्रतिष्ठा फिर से प्राप्त करने के लिए मेगा प्लान पर मंथन किया गया. बैठक के बाद फडणवीस ने कहा कि विधानसभा चुनावों के लिए केंद्र सरकार की ओर से फुल सपोर्ट मिलने वाला है. बैठक में लोकसभा चुनावों में कौन से मुद्दे हावी रहे, उस पर विस्तार से चर्चा हुई. विधानसभा चुनावों के लिए महायुति का एक रोडमैप तैयार किया गया. जल्दी ही इस रोडमैप के हिसाब से सहयोगी दलों के साथ चर्चा की जाएगी. हार पर मंथन के लिए मंगलवार को दिल्ली में पार्टी के प्रमुख नेताओं की बैठक हुई. इसमें राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के साथ-साथ केंद्र और महाराष्ट्र बीजेपी के प्रमुख नेताओं की भी उपस्थिति रही. सूत्रों का दावा है कि बैठक में लोकसभा चुनाव में हार की 4 प्रमुख वजहों को चिह्नित किया गया. साथ ही महाराष्ट्र में होने वाले आगामी विधानसभा चुनाव की तैयारियों पर भी चर्चा की गई.