जम्मू-कश्मीर के कटरा में श्रद्धालुओं की बस पर हमला करने वाले आतंकी का पुतला जलाकर विरोध जताया
गोंदिया : दो दिन पहले जम्मू-कश्मीर में श्रद्धालुओं की बस पर आतंकियों ने हमला कर दिया था, जिसमें 10 श्रद्धालुओं की मौत हो गई थी इसी घटना के विरोध में गोंदिया में बजरंग दल और विश्व हिंदू परिषद ने आतंकवादी का पुतला जलाकर विरोध प्रदर्शन किया. रविवार को जम्मू-कश्मीर के रियासी जिले में श्रद्धालुओं की बस पर आतंकियों ने हमला कर दिया, जिसमें 10 श्रद्धालुओं की मौत हो गई और 33 घायल हो गए.यह हमला श्रद्धालुओं की बस पर तब हुआ जब वे वैष्णो देवी और शिवखेड़ी धाम के दर्शन कर लौट रहे थे. इस हमले में बचे श्रद्धालुओं ने अपने अनुभव साझा किए.आतंकी शिवखोड़ी से कटरा लौट रही बस पर हमला करने की फिराक में थे। जब बस रियासी पहुंची तो चार आतंकी सड़क पर खड़े हो गए और बस पर फायरिंग शुरू कर दी.इसमें ड्राइवर को गोली लगने के बाद बस के घाटी में गिरने के बाद भी अंधाधुंध फायरिंग जारी रही और यह पाकिस्तान का हाथ है.ऐसी भावना हिंदू संगठनों द्वारा व्यक्त की गई है और केंद्र सरकार से इस पर ध्यान देने का अनुरोध किया गया है और कलेक्टर के माध्यम से राष्ट्रपति को एक ज्ञापन भेजा गया है.