तिब्बत की 30 जगहों के नाम बदलेगा भारत
अरुणाचल वाला बदला लेने की तैयारी
दिल्ली: भारत में पीएम नरेंद्र मोदी की अगुवाई में तीसरी बार एनडीए सरकार बन चुकी है. इसी बीच खबर है कि सरकार अरुणाचल प्रदेश में चीन की गतिविधियों का जवाब उसी की भाषा में देने जा रही है. भारत ने तिब्बत में कई स्थानों का नाम बदलने का फैसला किया है. मंगलवार को ही विदेश मंत्री एस जयशंकर ने पदभार संभाला है. उन्होंने भी चीन के साथ जारी सीमा विवाद को सुलझाने पर ध्यान लगाने की बात कही है. भारत सरकार ने तिब्बत में 30 स्थानों के नाम बदलने पर मुहर लगा दी है. ये नाम ऐतिहासिक शोध और तिब्बत क्षेत्र के आधार पर ही रखे जाएंगे. खबर है कि भारतीय सेना इन नामों को जारी करेगी और एलएसी के मैप पर इन नामों को अपडेट किया जाएगा
कनाडा ने चीन को चिढ़ाया संसद में तिब्बत पर प्रस्ताव
उधर, खालिस्तान के मामले में भारत से नाराजगी झेल रहे होंने कनाडा ने अब चीन को उकसाया है. कनाडा की संसद के निचले सदन हाउस ऑफ कॉमंस में एक प्रस्ताव पारित किया गया है. जिसमें कहा गया है कि तिब्बत को खुद तय करने का अधिकार है कि वह किसके साथ रहना चाहता है. तिब्बत पर 7 दशकों से चीन का अवैध कब्जा है और वह चाइना पॉलिसी के तहत अब अपने ही देश का हिस्सा मानता है. हालांकि तिब्बतियों का एक बड़ा समूह निर्वासित है