देश- दुनियामहाराष्ट्रराजनीति
400 पार’ के नारे ने डुबाया : शिंदे
मुंबई : मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे ने मंगलवार को कहा कि हालिया लोकसभा चुनाव में ‘400 पार’ के नारे के बाद लोगों के मन में संविधान बदलने और आरक्षण खत्म करने जैसी आशंका उत्पन्न हो गई. भाजपा ने राजग के घटक दलों के साथ मिलकर 400 से अधिक सीट जीतने का लक्ष्य रखा था. शिंदे ने मुंबई में कृषि प लागत और मूल्य आयोग (सीएसीपी) की एमएसपी समीक्षा बैठक में कहा, ‘(विपक्ष द्वारा) झूठी कहानी गढ़े जाने के कारण हमें कुछ स्थानों पर नुकसान हुआ. हमें महाराष्ट्र में भी इसका खामियाजा भुगतना पड़ा.’ उन्होंने कहा कि 400 पार (नारे) के कारण लोगों को लगा कि भविष्य में संविधान बदलने और आरक्षण हटाने जैसे मुद्दों पर कुछ गड़बड़ हो सकती है.