कांग्रेस संसदीय दल की अध्यक्ष बनीं सोनिया विपक्ष के नेता होंगे राहुल
दिल्ली : कांग्रेस ने सोनिया गांधी को एक बार फिर सर्वसम्मति से संसदीय दल का अध्यक्ष चुन लिया है. पार्टी अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे ने संसद के सेंट्रल हॉल में पार्टी नेताओं की बैठक में सोनिया के नाम का प्रस्ताव रखा. गौरव गोगोई और तारिक अनवर ने इसका समर्थन किया. इससे पहले दिन में हुई कांग्रेस वर्किंग कमेटी की बैठक में पार्टी सांसद राहुल गांधी को लोकसभा में नेता प्रतिपक्ष बनाए जाने का भी प्रस्ताव रखा गया. इस प्रस्ताव में कहा गया कि राहुल लोकसभा में विपक्ष के नेता के रूप में कांग्रेस के मुद्दों को प्रभावी ढंग से उठा सकते हैं. कार्यसमिति के इस प्रस्ताव पर राहुल ने कहा कि वह जल्द विचार कर अपना निर्णय देंगे. बैठक की जानकारी देते हुए महासचिव जयराम रमेश और संगठन महासचिव केसी वेणुगोपाल ने उम्मीद जताई कि राहुल इस प्रस्ताव को स्वीकार करेंगे. कांग्रेस की विस्तारित कार्यसमिति की बैठक में 2 प्रस्ताव पारित किए गए. इसमें लोकसभा चुनाव में कांग्रेस के प्रदर्शन को लेकर चर्चा की गई. वेणुगोपाल ने कहा कि अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे जल्द ही चुनाव परिणाम की समीक्षा के लिए समिति का गठन करेंगे. यह समिति पड़ताल करेगी कि जिन राज्यों में कांग्रेस के बेहतर प्रदर्शन की उम्मीद थी, वहां उम्मीद के अनुसार नतीजे क्यों नहीं आए. यह समिति राज्यवार पार्टी के प्रदर्शन की समीक्षा कर कांग्रेस अध्यक्ष को अपनी रिपोर्ट सौंपेगी.