ओडिशा के CM की रेस में प्रधान अव्वल
भुवनेश्वर : ओडिशा में सोमवार को नए मुख्यमंत्री का शपथ ग्रहण समारोह आयोजित किया जाएगा. यह समारोह राजभवन में खुले मैदान में होगा, ताकि हजारों की संख्या में नेता और लोग पहुंच सकें. सीएम पद की रेस में पूर्व केंद्रीय मंत्री धर्मेंद्र प्रधान सबसे आगे चल रहे हैं. प्रधान के अलावा पूर्व कैबिनेट मंत्री जुएल उरांव और पूर्व सीएम नवीन पटनायक को कांटाबांजी सीट से हराने वाले लक्ष्मण बाग का नाम भी चर्चा में है. राज्य के सीएम के नाम का फैसला रविवार को पर्यवेक्षक करेंगे. भाजपा के शीर्ष नेतृत्व ने मध्यप्रदेश के 3 नेताओं को यह बड़ी जिम्मेदारी सौंपी है. ओडिशा सरकार में 5 बार सीएम रहे नवीन पटनायक को इस बार जनता ने बाहर का रास्ता दिखा दिया. भाजपा को 78 सीटें मिलीं, बीजेडी को 51 सीटें मिलीं, जबकि कांग्रेस के खाते में 14 सीटें आई हैं. भाजपा यहां पहली बार सरकार बना रही है.