देश- दुनियाफ़िल्मी दुनियामहाराष्ट्र
CISF महिला जवान को सम्मानित करेंगे किसान
जींद: उचाना उपमंडल कार्यालय में चल रहे किसानों के धरने पर हुई मीटिंग में सर्वसम्मति से फैसला लिया गया कि बीजेपी सांसद कंगना रनौत को थप्पड़ मारने वाली सीआईएसएफ कांस्टेबल कुलविंद्र कौर को सम्मानित किया जाएगा. यह मीटिंग धरना संयोजक आजाद पालवां की अध्यक्षता में हुई. पालवां ने कहा कि कुलविंद्र कौर के थप्पड़ की गूंज पूरी दुनिया में गई है. इस घटना के बाद भी कंगना रनौत आतंकवाद के संबंध में बयान दे रही है, जबकि देश के अंदर पूरी शांति है. आज भी उनकी जुबान पर कंट्रोल नहीं है. कुलविंद्र कौर की भावनाओं को ठेस पहुंची थी. किसी की भावनाओं के साथ खिलवाड़ करना, किसी के मां-बाप को गाली देना सही नहीं. पालवां ने कहा कि वे कुलविंद्र कौर के पक्ष में खड़े हैं, उनको सैल्यूट भी करते हैं