बारामती में हार से अजीत हैरान
मुंबई : बारामती के विकास के लिए उपमुख्यमंत्री अजीत पवार वर्षों से काम करते रहे हैं, लेकिन लोकसभा चुनाव में राकां (अजीत) की उम्मीदवार और अजीत पवार की पत्नी सुनेत्रा पवार हार गई, इस पर अजीत पवार आश्चर्यचकित हैं. अजीत ने कहा है कि हमने जनता का सामना करने का निर्णय लिया है. जनता का जो विश्वास कम हुआ है, उसे फिर हासिल करने के लिए हम जी-जान से मेहनत करेंगे. बता दें कि राकां में विभाजन के बाद से लोगों में असली राकां और बारामती किसकी है? ये सवाल महाराष्ट्र के सियासी गलियारे में बहस का विषय बन गया था. चुनाव आयोग और महाराष्ट्र विस अध्यक्ष से पार्टी का नाम ‘राकां’ और चुनाव चिन्ह तो अजीत से मिल गया था, लेकिन जनता की अदालत, खासकर बारामती में फैसला बाकी था. इसके लिए पूरा जोर लगाने के बाद भी अजीत अपनी पत्नी सुनेत्रा को जिताने में नाकाम रहे. पार्टी के उम्मीदवारों की हार पर मंथन के लिए अजीत ने राकां कोर कमिटी की बैठक के बाद गुरुवार को ट्राइडेंट होटल में विधायकों की बैठक ली.