ताजा खबरमहाराष्ट्र
सड़क पार करते दिखा बाघ
गोबरवाही:. शनिवार एवं मंगलवार को गोबरवाही अंचल के अनेक श्रद्धालु प्रसिद्ध जागृत चांदपुर देवस्थान दर्शन के लिए जाते हैं. शनिवार 1 जून को दोपहर अंदाजन 12:30 बजे चिखला ग्राम निवासी सुनील मेश्राम एवं उनके साथी यूनुस इस्माइल शेख गोबरवाही-चांदपुर मार्ग से बाइक पर चांदपुर जा रहे थे, तभी खंदाड से खैरटोला गांव के बीच एक पट्टे वाला बाघ सड़क पार करता हुआ दिखाई दिया. सुनील मेश्राम ने इसका वीडियो बनाया. यह वीडियो परिसर में वायरल हो गया है.