भंडारा गोंदिया लोकसभा का परिणाम कल घोषित
पूर्वी विदर्भ में पहले चरण में लोकसभा चुनाव की पांच सीटों के लिए 19 अप्रैल को मतदान हुआ था, भंडारा गोंदिया लोकसभा क्षेत्र में महाविकास अघाड़ी की ओर से कांग्रेस उम्मीदवार डॉ. प्रशांत पडोले को उम्मीदवार बनाया गया था.महायुति की ओर से बीजेपी के सुनील मेंडे को दूसरी बार उम्मीदवार बनाया गया है और 19 अप्रैल को भंडारा गोंदिया लोकसभा क्षेत्र में 66.37% लोगों ने मतदान किया था.तो वही कल 4 जून को भंडारा शहर से सटे पलाडी में वोटों की गिनती होगी भले ही यह चुनाव महा विकास अघाड़ी बनाम महा युति की हो, लेकिन भंडारा गोंदिया जिले में नाना पटोले और प्रफुल्ल पटेल के बीच असली लड़ाई देखने को मिल रही है वहीं, सबका ध्यान कांग्रेस पार्टी के डॉ. प्रशांत पडोले और बीजेपी के सुनील मेंढे के निर्वाचित होने पर है, लेकिन दोनों पार्टियों के नेताओं का मानना है कि जीत उनकी ही होगी.इसलिए कल वोटों की गिनती के बाद ही यह तय होगा कि किस पार्टी का प्रतिनिधि निर्वाचित होकर अपने नेता की गरिमा बरकरार रखता है.इस और सबकी निगाहे लगी हुई है