BREAKING NEWS- पवनी के विराज बार के ऊपर चल रहे देह व्यापार करते हुए एक आरोपी गिरफ्तार…. LCB की बड़ी कार्यवाही….
भंडारा – भंडारा जिले में अवैध व्यवसाय पर प्रतिबंध लगाने में जिला पुलिस अधीक्षक लोहित मतानी जिले में समय समय पर कार्यवाही करते नजर आ रहे है। उसी प्रकार भंडारा जिले के पवनी शहर के विराज बार के ऊपर चल रहे देह व्यवसाय पर स्थानीय अपराध विभाग की टीम में छापा मार बड़ी कार्यवाही की है। जिसमे एक आरोपी को हिरासत में लिया गया है।
मामला यह है कि स्थानीय अपराध विभाग के पुलिस निरीक्षक नितिन चिंचोलकर को प्राप्त सूचना के आधार पर पवनी शहर के विराज बार के ऊपर के मंजिल पर देह व्यवसाय की जानकारी मिली जिसके आधार पर पुलिस ने जाल बिछाकर पुलिस कर्मचारियों के साथ छापा मारा, आरोपी ने पीड़िता को देह व्यवसाय करने के लिए नागपुर से बुलाया और उसे देह व्यापार के लिए प्रेरित कर व्यवसाय के लिए जगह उपलब्ध कराई और हालाकि वह देह व्यापार की आय से अपनी आजीविका चला रही थी। क्योंकि यह कृत्य अनैतिक व्यापार (रोकथाम) अधिनियम, 1956 की धारा 3, 4, 5 (1) (सी) के तहत आरोपी रूपेश सुर्यभान शेंडे वय 36 वर्ष रा. चंडिकामाता मंदिर शनिवारी वार्ड, पवनी के खिलाफ शिकायत दर्ज की गई और उक्त अपराध पवनी पुलिस थाने दर्ज किया गया और जांच चल रही है।