बंगाल में तूफान से 3 मृत
कोलकाता, नवभारत न्यूज नेटवर्क. बंगाल में चक्रवाती तूफान से 3 लोगों की मौत हो गई. साथ ही 24 ब्लॉक (प्रखंड) और 79 नगरपालिका वार्ड में करीब 15,000 घर प्रभावित हुए हैं. अधिकारी ने बताया कि राज्य में 2,140 पेड़ उखड़ गए और बिजली के 337 खंभे भी गिर गए. 14,941 घर क्षतिग्रस्त हुए हैं, जिनमें से 13,938 आंशिक रूप से प्रभावित हुए हैं जबकि 1,003 पूरी तरह ढह गए हैं. अधिकारी ने बताया कि प्रशासन ने 2,07,060 लोगों को 1,438 सुरक्षित आश्रय गृहों में स्थानांतरित कर दिया है. चक्रवात से संबंधित घटनाओं में 3 लोगों की मौत हो गई. संपत्ति को भारी नुकसान पहुंचा है.
विमान सेवाएं फिर से शुरू
कोलकाता हवाई अड्डे पर 21 घंटे तक विमानों की आवाजाही रद्द रहने के बाद फिर से उड़ान सेवाएं शुरू की गईं. सोमवार सुबह 8.59 बजे इंडिगो के कोलकाता-पोर्ट ब्लेयर विमान ने यहां उड़ान भरी जबकि कोलकाता में उतरने वाला पहला विमान गुवाहाटी से यहां पहुंचा स्पाइसजेट का विमान था
तेलंगाना में तूफान से 13 मृत
बंगाल की खाड़ी में उठे भीषण चक्रवाती तूफान का असर तेलंगाना में भी देखने को मिला. राज्य की राजधानी हैदराबाद समेत कई जिलों में तेज आंधी के साथ भारी बारिश ने कहर बरपाया. तेलंगाना में आंधी-तूफान के साथ हुई बारिश में 13 लोगों की मौत हो गई. तेज हवाओं से पेड़ उखड़ गए, बिजली और संचार टावर क्षतिग्रस्त हो गए, यातायात और बिजली आपूर्ति बाधित हुई. अकेले नगरकुर्नूल जिले में 7 मौतें हुईं.
बांग्लादेश में 7 की जान गई
चक्रवाती तूफान के बांग्लादेश के तटीय इलाकों में पहुंचने के बाद 7 लोगों की मौत हो गई और लाखों लोगों को बिना बिजली के रहने के लिए मजबूर होना पड़ा. 120 किमी प्रति घंटे की रफ्तार से तेज हवाएं चलीं और सैकड़ों गांवों में पानी भर गया. तूफान सोमवार की सुबह थोड़ा कमजोर हुआ और हवा की गति 80 से 90 किलोमीटर प्रति घंटे दर्ज की गयी. सागर द्वीप से 150 किलोमीटर उत्तर पूर्व में स्थित चक्रवाती तूफान की वजह से मूसलाधार बारिश हुई