भंडारा जिला सामान्य अस्पताल को सर्वकृष्ट सेवा देने के लिए महाराष्ट्र में तीसरा क्रमांक से सम्मानित।
भंडारा – महाराष्ट्र के सभी जिला अस्पतालों में से भंडारा जिला सामान्य अस्पताल को महाराष्ट्र शासन की सभी योजनाएं सभी मरीजों को जिला अस्पताल में साथ ही ग्रामीण अस्पताल और उपजिला अस्पताल में मरीजों को किसी भी प्रकार की तकलीफ हुए बिना उसको सुविधा दी गई है है, इसलिए भंडारा जिला सामान्य अस्पताल को 1 अप्रैल 2023 से 1 मार्च 2024 तक महाराष्ट्र सरकार की सभी मुफ्त योजनाएं का लाभ सभी मरीजों को मिला है इसलिए जिला सामान्य अस्पताल भंडारा को वार्षिक तिसरा क्रमांक मिला है। बता दे की जिले के सभी अस्पतालों में महाराष्ट्र सरकार की हर एक योजनाएं का लाभ लाभार्थियों तक पोहचाने में जिला शल्य चिकित्सक डॉ दीपचंद सोयम और अप्पर जिला शल्य चिकित्सक डॉ अतुल टेंभूरने की अहम भूमिका रही है। उन्होंने समय समय पर उपजिला अस्पताल हो या ग्रामीण अस्पताल वहा जाकर योजनाओं के बारे में स्वयं मरीजों को बताया है। इसलिए जिला अस्पताल भंडारा को वर्षीय रैंकिंग में तीसरा क्रमांक मिला है। जिसको लेकर भंडारा जिले में जिला अस्पताल की प्रशंसा की जा रही है। इस कार्य के लिए बी एस क्राइम इंडिया न्यूज और आवाज भंडारा सरहाना करती है।