यातायात जागरुकता मोहीम आयोजित..
तुमसर – उपविभागीय पोलीस कार्यालय तुमसर की और से यातायात जागरुकता मोहीम १४ मे २०२४ ते २१ मे तक आयोजन किया गया है। इस जागरूकता अभियान में स्वयं उपविभागीय अधिकारी आय पी रश्मिता राव शहर का भ्रमण कर नागरिकों को यातायात के सभी नियमो का पालन करने का आव्हान कर रहे है। जिसमे तुमसर शहर के नागरिकों ने शहर में अपनी जिमेदारी को निभाते हुए शहर में यातायात की समस्या न हो। और ट्रैफिक के सभी नियमो का पालन कर के यातायात से जुड़ी समस्या निर्माण न हो। साथ ही इस ट्रैफिक एवरनेस कैंपिंग में भिड़ वाली जगह पर जैसे मार्केट परिसर में अपने वाहनों को कहा पार्क करे कहा नही जिससे यातायात बाधित न हो यह इस कैंपिंग का मुख्य उद्देश है। नगपरिषद ,पुलिस विभाग और स्वय नागरिकों के सहयोग से यह मोहिम की जा रही है। 21 मई से 28 मई तक यह मोहिम रखा गया है जिससे नागरिकों को जागरूक किया जाएगा और वाहनों को सड़को पर न रखे जिसके कारण यातायात बाधित न हो और ऐसे वाहनों पर चालान भी किया जाएगा, ऐसी जानकारी उपविभागीय अधिकारी आय पी एस रश्मिता राव ने दी है। यह मोहिम पुलिस अधीक्षक लोहित मतानी अप्पर पुलिस अधीक्षक ईश्वर कातकड़े के मार्गदर्शन में की जा रही है।