गोंदिया जिले में पानी की गंभीर समस्या
झीलों का जिला कहे जाने वाले गोंदिया जिले में इस साल भीषण गर्मी के कारण प्रमुख जलाशयों का जलस्तर तेजी से घट रहा है जिले में पारा 42 डिग्री तक पहुंच गया है. इसी प्रकार गोंदिया जिले की मध्यम परियोजनाओं में जल स्तर कम होने के कारण जलापूर्ति योजनाओं को पानी नहीं मिल पा रहा है. यदि मानसून और लंबा खिंचा तो गोंदिया जिले में पानी की गंभीर समस्या उत्पन्न होने की संभावना से इंकार नहीं किया जा सकता। गोंदिया जिले में कुल 4 प्रमुख जलाशय हैं जिनमें से पुजारीटोला बांध में वर्तमान में 42.52% जल भंडारण है। जबकि शिरपुर जलाशय में 9. 19% जल भंडारण है कालीसराल जलाशय में केवल डेड वाटर शेष है तथा महत्वपूर्ण परियोजना इटियाडोह में 26.30 प्रतिशत जल भंडारण शेष है। गोंदिया जिले में कुल सात मध्यम परियोजनाएँ हैं और इन सभी सात मध्यम परियोजनाओं में औसतन 30 प्रतिशत जल भंडारण है।