मां पराठे बनाकर देती थीं, वरुण उन्हें बेच देते थे
इन दिनों वे फिल्म ‘द गारफील्ड’ को लेकर चर्चा में बने हुए हैं। एक्टर ने फिल्म के हिंदी संस्करण में अपनी आवाज दी है। यह फिल्म 17 मई को थिएटर में रिलीज होगी। इस फिल्म को लेकर वरुण बेहद उत्साहित हैं गारफील्ड के किरदार को बचपन से ही पढ़ता आ रहा हूं। स्कूल जाने से पहले जब अखबार पढ़ते थे तो उसमें गारफिल्ड की चार-पांच तस्वीरें और एक स्टोरीलाइन लिखी होती थी। अगले दिन का इंतजार फिर होता था कि आज क्या लिखा आएगा? गारफिल्ड के साथ मेरी बहुत पुरानी यादें हैं। मुझे पता नहीं था कि बड़े होकर उसकी आवाज बनने का मौका मिलेगा। मैं सोनी पिक्चर्स का बहुत शुक्रगुजार हूं कि उन्होंने फिल्म के हिंदी संस्करण में आवाज देने का मौका दिया।
जर्नी तो जर्नी ही होती है। आसान कुछ भी नहीं होता है। माध्यम कास्टिंग का था, जिससे मुझे सीखने को मिला कि बाकी एक्टर सेम सीन को किस तरह से अप्रोच करते हैं। उनका उस सीन को लेकर क्या नजरिया होता है। इस तरह से मेरी लर्निंग बहुत दिलचस्प रही। ये जवानी है दीवानी, स्टूडेंट ऑफ द ईयर, तलाश जैसी कई फिल्मों में नंदिनी श्रीकांत को कास्टिंग में असिस्ट किया। साइड में अपना भी ऑडिशन देता रहता था। जब एक्टिंग में काम मिलने लगा तब नंदिनी ने कहा कि अब सिर्फ एक्टिंग पर ही फोकस रखो।