19 को अंदमान में मानसून की दस्तक
पुणे : देश में इस समय भीषण गर्मी पड़ रही है, लेकिन मॉनसून इस बार खुशखबरी लेकर आ रहा है. मौसम विभाग के मुताबिक मॉनसून इस वर्ष समय से पहले दस्तक देने वाला है. दक्षिण-पश्चिम मॉनसून समय से पहले अंदमान निकोबार में दस्तक देने वाला है. आईएमडी के पूर्वानुमान के मुताबिक, 19 मई को मॉनसून के अंदमान निकोबार में पहुंचने की संभावना है. उसके बाद मॉनसून देश के अन्य हिस्सों की तरफ बढ़ेगा. वैसे तो हर वर्ष अंदमान निकोबार में मॉनसून 22 मई तक आता है, लेकिन इस साल ये 3 दिन पहले ही दस्तक दे सकता है. इसके बाद 1 जून के बीच ये केरल पहुंचेगा. मानसून के बंगाल की खाड़ी से मुख्य भूमि भारत की ओर र बढ़ने के लिए परिस्थितियां अनुकूल हो गई र हैं इसलिए अनुमान है कि 19 मई तक मॉनसून भारत की सीमा में प्रवेश कर जाएगा.
मौसम विभाग की मानें तो देश में अल नीनो प्रणाली कमजोर हो रही है और ला नीना स्थितियां सक्रिय हो रही हैं, जो इस वर्ष अच्छे मॉनसून के लिए अनुकूल है. इसी वजह से भारत में मॉनसून समय से पहले ही दस्तक दे सकता है. वहीं ला नीना के साथ-साथ हिंद महासागर द्विध्रुव (आईओडी) स्थितियां भी इस साल अच्छे मानसून के लिए अनुकूल हो रही हैं, जो मॉनसून के लिए सकारात्मक संकेत हैं.