मनोज जरांगे पाटिल फिर जागे, 4 जून से आंदोलन
मुंबई : राज्य में मराठा आरक्षण को लेकर फिर आंदोलन शुरू होने वाला है. यह जानकारी स्वयं मनोज जरांगे ने देते हुए कहा कि 4 जून से दोबारा आंदोलन शुरू करेंगे. उल्लेखनीय है कि 4 जून को लोकसभा चुनाव के नतीजे आएंगे. जरांगे फिर जाग गए हैं. मनोज जरांगे ने मंगलवार को छत्रपति संभाजीनगर में छत्रपति संभाजी महाराज की प्रतिमा पर माल्यार्पण करने के बाद कहा कि सरकारी नौकरियों और शैक्षणिक संस्थानों में दाखिले में मराठा समुदाय के लिए आरक्षण की मांग के लिए 8 जून को एक रैली की जाएगी. जरांगे ने कहा कि उन्हें राज्य सरकार पर विश्वास नहीं है. हमें आर्थिक रूप से पिछड़े वर्ग के तहत 10 प्रतिशत आरक्षण दिया गया. इसका कोई फायदा नहीं हुआ और यह हमने पुलिस भर्ती परीक्षा में देख लिया. अब चार जून को सुबह नौ बजे से अनिश्चितकालीन भूख हड़ताल करके आंदोलन दोबारा शुरू करेंगे. आंदोलन शांतिपूर्ण ढंग से होगा. आठ जून को बीड जिले के नारायणगढ़ में रैली होगी, जिसकी तैयारी चल रही है.