उप मुख्यमंत्री अजीत पवार पर कोल्हे का हमला
पिंपरी, शिवसिंह की औलाद हूं, अब रुकेंगे नहीं. अभी विधानसभा बाकी है; विरोधियों को करारा जवाब मिलेगा. अब तक आपने आज्ञाधारक अमोल कोल्हे देखा है, इससे आगे सर पर कफन बांधकर निकले विद्रोही अमोल कोल्हे को भी आप देखेंगे. इन शब्दों में महाविकास आघाड़ी के उम्मीदवार डॉ. अमोल कोल्हे ने उपमुख्यमंत्री तथा एनसीपी के अध्यक्ष अजीत पवार को सीधी चुनौती दी है. डॉ. अमोल की शिरूर लोकसभा में अंतिम चुनाव प्रचार सभा नारायणगांव में संपन्न हुई. इस सभा में एनसीपी (शरदचंद्र पवार गुट) के प्रदेशाध्यक्ष जयंत पाटिल, कांग्रेस नेता बालासाहेब थोरात, चंद्रकांत हांडोरे, शिवसेना (उद्धव ठाकरे गुट) के नेता भास्कर जाधव, उपस्थित थे. इस सभा में डॉ. अमोल कोल्हे ने कहा कि, जब मुझे अपनी भूमिका तय करने का समय आया, तो मैंने अपना आत्मसम्मान बरकरार रखते हुए निर्णय किया कि मुझे गुलामों की कतार में खड़ा होना नहीं है.