लाभार्थियों को एक साथ मिलेगी तीन माह की चीनी
भंडारा :- अंत्योदय लाभार्थियों को मई के राशन के साथ जनवरी से मार्च तक तीन महीने के लिए तीन किलो चीनी दी जाएगी. आपूर्ति विभाग ने अपील की है कि प्रत्येक लाभार्थी राशन दूकानों से चीनी प्राप्त कर लें. केवल अंत्योदय लाभार्थियों को ही सरकार के माध्यम से सस्ती दर पर चीनी उपलब्ध करायी जाती है. बाकी लाभार्थियों को सिर्फ गेहूं और चावल दिया जाता है. पिछले छह माह से देखा जा रहा है कि अंत्योदय लाभार्थियों को नियमित रूप से चीनी का वितरण नहीं किया जा रहा है. वर्ष 2023 में लगभग चार माह तक चीनी नहीं मिली थी. जनवरी माह में चार माह की चीनी एक साथ दे दी गयी है. इसके बाद दोबारा चीनी का वितरण नहीं किया गया. अब फिर से जनवरी से मार्च तक तीन माह के लिए चीनी आवंटन को मंजूरी दे दी गई.मई में अनाज वितरण के साथ चीनी भी मिलेगी. अप्रैल महीना अभी बाकी रखा गया है. लाभधारकों के बीच सवाल खड़ा हो गया है कि जब सरकार नियमित रूप से अनाज दे रही है तो चीनी क्यों नहीं दे रही है. सवाल उठ रहा है कि क्या कुछ दिन बाद चीनी का वितरण बंद कर दिया जायेगा. अंत्योदय लाभार्थियों के अलावा अन्य कार्डधारकों को चीनी नहीं मिलती है. केवल गेहूं और चावल मुफ्त हैं.