घरों में आ रहा जहरीला दूध
दिल्ली: दूध रोजाना की जिंदगी में इस्तेमाल होने वाली काफी महत्वपूर्ण चीज है. सुबह की चाय से लेकर रात तक इसका इस्तेमाल होता है. लेकिन क्या पता है कि जिस दूध का लोग सेवन कर रहे हैं वो कितना सुरक्षित है? यह सवाल इसलिए कि इसी मामले पर दिल्ली हाई कोर्ट में एक रिपोर्ट दाखिल हुई है. इस रिपोर्ट में दावा किया गया है कि जो दूध दिल्ली में सप्लाई हो रहा है उसमें ऑक्सीटोसिन का इस्तेमाल किया जा रहा है. यह वही दवा है जो केंद्र सरकार 2018 में बैन कर चुकी है. तब सरकार की ओर से दावा किया गया था कि दूध की पैदावार बढ़ाने के लिए मवेशियों पर इसका गलत इस्तेमाल किया जा रहा है जिससे ना केवल मवेशियों बल्कि दूध का सेवन करने वाले लोगों पर भी इसका गलत असर पड़ रहा है. केंद्र सरकार ने अप्रैल 2018 में इस दवा पर यह कहते हुए प्रतिबंध लगा दिया था कि पैदावार बढ़ाने के लिए दुधारू मवेशियों पर इसका दुरुपयोग किया जा रहा है. इसके बाद दिल्ली हाई कोर्ट ने अधिकारियों को गाय-भैंस रखने वाली डेरियों में ऑक्सीटॉसिन के गलत उपयोग के खिलाफ कार्रवाई करने का निर्देश दिया.