जंगली सुअर के शिकार में घूम रहा शिकारी चढ़ा वन विभाग के हत्थे
अड्याल (भंडारा): जंगली सुअर के शिकार की फिराक में घूम रहा शिकारी चढ़ा वन विभाग के हत्थे जंगली सुअरों का शिकार करने के लिए लोहे के अवजार तथा बोरा लेकर जंगल में घूम रहे बदमाश को अड्याल वन विभाग की टीम ने 1 मई को पकड़ा। आरोपी के पास से भालू के दो नाखून भी जब्त किए। आरोपी को न्यायालय के सामने हाजिर करनेपर चार दिन तक तक वन विभाग के हिरासत में रखने के आदेश दिए आरोपी का नाम झिरोबा टोली निवासी तेजाबसिंह कांचनसिंह रामगडे बताया जा रहा है।आरोपी अपनी दोपहिया से अद्याल वन परिक्षेत्र के तहत आने वाले देवरी कक्ष क्रमांक 1213 में दोपहिया पर संदिग्ध तरिके से घुमता हुआ पाया गया। वन विभाग की टीम ने उसे पकड़ा और पुछताछ शुरू की। तब उसने जंगली सुअर की शिकार करने के लिए अवजार लेकर घुमने की जानकारी दी। उसके पास से भालु के दो नाखुन भी जब्त किए गए। न्यायालय ने आरोपी को चार दिन तक वन विभाग के हिरासत में भेज दिया है। यह कार्रवाई भंडारा के उपवनसंरक्षक राहुल गवई के मार्गदर्शन में सहायक वन संरक्षक सचिन निलख, वन परिक्षेत्र अधिकारी गनश्याम ठोंबरे, रुपेश गावित, संजय मेंढे ने की। इस दौरान टीम में वन विभाग के पराग भुते, विनोद पंचभाई, मुकेश शामकुवर, दिपक रंगारी आदि कर्मचारी उपस्थित थे।