हैदराबाद. हैदराबाद में कैडबरी के एक ग्राहक ने दावा किया है कि उसकी चॉकलेट में फंगस निकला है. उसने चॉकलेट की तस्वीरें खींचकर सोशल मीडिया पर शेयर की हैं. इसके बाद तो कई यूजर्स ने इस तरह की शिकायत की हैं. इससे एक बार फिर कंपनी की क्वालिटी चेक प्रोसेस पर सवाल उठ रहे हैं. इससे पहले भी फरवरी में हैदराबाद के एक व्यक्ति ने कैडबरी चॉकलेट के पैकेट से जिंदा कीड़ा निकलने की शिकायत की थी.
2003 में भी की गई थी शिकायत
इस पर भी सोशल मीडिया पर काफी हंगामा मचा था. साल 2003 में भी दिवाली से ठीक पहले मुंबई में ग्राहक ने कैडबरी के चॉकलेट में कीड़ा मिलने की शिकायत की थी. तब महाराष्ट्र खाद्य एवं औषधि प्रशासन ने कैडबरी के पुणे प्लांट में बने चॉकलेट स्टॉक को जब्त कर लिया था. कैडबरी चॉकलेट बनाने वाली कंपनी का मालिकाना हक अमेरिका की कंपनी मॉडेलेज इंटरनेशनल के पास है.