65% लोग चाहते हैं मोदी बनें PM
पुणे : लोकसभा चुनाव के लिए दो चरणों की वोटिंग हो चुकी है. सात चरणों में होने वाले चुनाव के तीसरे फेज की वोटिंग 7 मई को होगी. उससे पहले महाराष्ट्र के उपमुख्यमंत्री अजीत पवार ने कहा कि देश के 65 फीसदी से ज्यादा लोग कहते हैं कि वे पीएम मोदी को प्रधानमंत्री बनाना चाहते हैं. उन्होंने कहा कि लोग प्रतिक्रिया दे रहे हैं और सुन भी रहे हैं. प्रधानमंत्री मोदी आत्मविश्वास से बता रहे हैं कि तीसरी बार लोगों को उन्हें क्यों मौका देना चाहिए? तीसरी बार नरेंद्र मोदी को प्रधानमंत्री बनाने के लिए देश के लोगों ने तैयारी कर ली है. विपक्षी इंडिया गठबंधन के प्रधानमंत्री पद के उम्मीदवार पर उन्होंने कहा कि 2019 में सब नीतीश कुमार का नाम ले रहे थे, लेकिन वे अभी प्रधानमंत्री मोदी के साथ हैं. अभी ऐसा तो कोई नाम नहीं है. उन्होंने कहा कि आप राहुल गांधी की तुलना प्रधानमंत्री मोदी से नहीं कर सकते. यह फैसला सबने मिलकर लिया है. यह फैसला खुद को मंत्री बनाने के लिए नहीं, बल्कि विकास के लिए लिया है.