29 गांवों से गुजरेगा ‘समृद्धि
भंडारा: विकास से कोसों दूर रहे भंडारा-गोंदिया जिले को विकास की मुख्यधारा में लाने के लिए राज्य सरकार ने नागपुर से गोंदिया तक 127 किमी लंबा और 60 मीटर चौड़ा फोर लेन एक्सप्रेस वे बनाने का निर्णय लिया है. नागपुर-मुंबई समृद्धि हाईवे (महामार्ग) के तीसरे फेज का एक्स्टेन्शन यह एक्सप्रेस-वे तीन जिलों नागपुर, भंडारा और गोंदिया की 7 तहसीलों के 101 गांवों से होकर गुजरेगा. जिसमें भंडारा जिले के 29 गांव शामिल हैं. इस सड़क के माध्यम से गोंदिया से नागपुर यात्रा करने में वर्तमान में लगने वाले 4-5 घंटे की जगह यात्रा का समय आधा रह जाएगा. वहीं भंडारा से नागपुर जाने के लिए दिलीप बिल्डकॉन द्वारा बनाए गए मौजूदा फोरलेन की घटिया गुणवत्ता से नागरिक त्रस्त हैं. मात्र 47 किलोमीटर के लिए इस फोरलेन पर औसतन एक से डेढ़ घंटे का समय लगता है. अधिसूचना में इस राजमार्ग को नागपुर-गोदिया एक्सेस कंट्रोल रैपिड ट्रांजिट हाई-स्पीड एक्सप्रेस-वे और राजमार्ग (विशेष) संख्या 7 घोषित किया गया है. एमएसआरडीसी द्वारा निर्मित चार पैकेज वाले इस निर्माण कार्य पर करीब 12 हजार करोड़ रुपये खर्च होंगे और यह 2027 तक बन कर तैयार होने की संभावना है.