कई राज्यों में हीट वेव का अलर्ट
दिल्ली: दिल्ली में बीते दिन क्षेत्र में 2.6 मिमी वर्षा दर्ज की गई और दिन के समय तेज सतही हवा चली. रविवार को न्यूनतम तापमान 23 डिग्री और अधकितम तापमान 38 डिग्री सेल्सियस रहा. अधिकतम तापमान में दो दिन तक रोज एक-एक डिग्री वृद्धि का अनुमान है, जसिसे लोगों की परेशानी बढ़ेगी. इसके अलावा हफ्तेभर बारिश होने की गुजांइश नहीं है. कई राज्यों में आंधी, बारिश, ओलावृष्टि तो कुछ में हीटवेव का अलर्ट जारी किया गया है. यूपी, उत्तराखंड, बिहार, झारखंड, बंगाल, ओडिशा, गोवा, कर्नाटक, आंध्र प्रदेश, केरल, तमिलनाडु व पुडुचेरी कई जिलों व स्थानों पर हीटवेव को लेकर अलर्ट जारी किया गया है. वहीं सोमवार को हरियाणा, चंडीगढ़, दिल्ली, पंजाब, हिमाचल प्रदेश, जम्मू-कश्मीर, उत्तराखंड, अरुणाचल, – एमपी, छग, तेलंगाना, तमलिनाडु, पुडुचेरी, महाराष्ट्र के मराठवाड़ा और विदर्भ में आंधी और आकाशीय बिजली गरजने-चमकने की वं संभावना है. देहरादून टिहरी चमोली एवं 1 रुद्रप्रयाग में तेज हवाओं के साथ हल्की बारिश हुई.
बांग्लादेश में गर्मी का रिकॉर्ड टूटा
बांग्लादेश इस साल भयंकर गर्मी का सामना कर रहा है. गर्मी ने बांग्लादेश में कई दशक का रिकॉर्ड तोड़ दिया है. मौसम विज्ञानियों के अनुसार, बांग्लादेश ने इस अप्रैल में बीते कई सालों में सबसे लंबे समय तक लू (हीट वेव) का अनुभव किया है. गर्मी से फिलहाल राहत नहीं मिलने जा रही है. 1948 से अब तक के उपलब्ध आंकड़ों के अनुसार इस अप्रैल में किसी एक साल में इस महीने में तेज गर्मी पड़ने का रिकॉर्ड टूटा है. इस साल पहली बार अप्रैल में बांग्लादेश के करीब 75 प्रतिशत हिस्से में लगातार गर्मी का प्रकोप बना हुआ है. इस बार 27 दिन से लू चल रही है