मौत को यूं दी मात
चेन्नई, चेन्नई तमिलनाडु की राजधानी चेन्नै में अजब वाकया हुआ. यहां एक बच्चा दुर्घटनावश छत के किनारे पहुंच गया. वह गिरने ही वाला था कि आसपास के लोगों ने एक चमत्कारी रेस्क्यू अभियान को अंजाम दिया.उन्होंने उस बच्चे को गिरकर मरने से बचा लिया. दरअसल बच्चा दुर्घटनावश छत पर लगी प्लास्टिक शीट पर गिर गया. यह देखकर उस समय अगर हाउसिंग सोसायटी के सतर्क और बहादुर लोग बच्चे को बचाने के लिए नहीं आए होते तो वह जमीन पर गिर जाता. सबने अपनी जान की कीमत पर एक अपार्टमेंट बिल्डिंग की बालकनी से गिरे एक शिशु को बचाया.इस घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो गया है. इसके बाद यूजर बच्चे को बचाने वाले लोगों की तारीफ कर रहे हैं. दरअसल वेंकटेश-राम्या कपल चेन्नै के पास में अवाडी में एक अपार्टमेंट में रहते हैं. उनकी 7 महीने की एक बच्ची है जिसका नाम किरणमयी है. रविवार सुबह राम्या हमेशा की तरह बालकनी के पास खड़ी होकर बच्चे को दूध पिला रही थी. तभी बच्चा बालकनी से नीचे गिर गया. सौभाग्य से बालकनी के नीचे लोहे की छत थी और बच्चा उसमें गिर गया. इस पर बच्चे की मां राम्या चिल्ला उठीं. क्योंकि अगर बच्चा 5 फीट ऊंची लोहे की छत को पार करेगा तो वह तीसरी मंजिल से नीचे गिर जाएगा. इस बीच पड़ोसियों ने राम्या की चीखें सुनीं और वहां आए. वे अपने घरों से बड़े-बड़े कंबल और गद्दे ले आए और उन्हें जमीन पर बिछा दिया. उनके पास बच्चे के गिरने की स्थिति में उसे पकड़ने का इंतजाम किया.