भंडारा – भंडारा-गोंदिया लोकसभा क्षेत्र हाई प्रोफाइल नेताओं की वजह से विशेष पहचान रखता है. इन सभी नेताओं ने अपने अपने गृह क्षेत्र में पोलिंग बूथ पर पहुंचकर अपने मताधिकार का प्रयोग किया. महाराष्ट्र प्रदेश कांग्रेस कमेटी विधानसभा अंतर्गत सुकली ग्राम की जिला परिषद उच्च प्राथमिक विद्यालय में अपना वोट डाला.
पूर्व राज्य मंत्री परिणय फुके ने सकोली विधानसभा में लाखनी स्थित समर्थ जूनियर कॉलेज ऑफ साइंस में अपना वोट डाला. इस अवसर पर पोलिंग बूथ पर आए नवाब हाजी गफ्फार आकबानी से उन्होंने भेंट की.
भाजपा प्रत्याशी सुनील मेंढे ने भंडारा शहर के नूतन महाराष्ट्र विद्यालय पोलिंग बूथ पर उनकी पत्नी शुभांगी मेंढे और बेटे सिद्धार्थ के साथ अपने मताधिकार का प्रयोग किया.
भंडारा के विधायक नरेंद्र भोंडेकर ने पत्नी डॉ. अश्विनी भोंडेकर के साथ लाल बहादुर शास्त्री स्कूल में बने पोलिंग बूथ पर अपना वोट डाला.
कांग्रेस से प्रत्याशी डॉ. प्रशांत पडोले ने जीजामाता विद्यालय में सहपरिवार अपना वोट डाला.