ताजा खबरमहाराष्ट्र
गोंदिया में कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष नाना पटोले की कड़ाके की धूप में पदयात्रा…
लोकसभा चुनाव के पहले चरण के लिए प्रचार का आज आखिरी दिन है.महाविकास अघाड़ी के उम्मीदवार प्रशांत पडोले ने अपने प्रचार के लिए गोंदिया से एक भव्य पदयात्रा निकाला है. इस पदयात्रा में खुद कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष नाना पटोले भी शामिल हुए हैं और यह पदयात्रा गोंदिया शहर से शुरू हो गई है. इस बीच कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष विधायक नाना पटोले ने दावा किया है कि विदर्भ की सभी पांच सीटों पर कांग्रेस की जीत होगी.