अबकी बार 25 लाख से अधिक खर्च कर सकेंगे उम्मीदवार
भंडारा : चुनाव आयोग ने लोकसभा चुनाव के लिए उम्मीदवारों के लिए खर्च की सीमा तय कर दी है.आयोग ने इससे अधिक खर्च करने पर रोक लगा दी है. इस खर्च पर आयोग की नजर रहेगी.प्रत्याशियों को खर्च का ब्योरा निर्वाचन विभाग को सौंपना होगा. पिछले लोकसभा चुनाव में उम्मीदवारों के लिए खर्च की सीमा70 लाख रुपये थी. इस साल यानी 2024 के लोकसभा चुनाव के लिए खर्च की सीमा 25 लाख रुपये बढ़ाकर 595 लाख रुपये कर दी गई है.चुनाव लड़ने के लिए उम्मीदवारों को निर्वाचन क्षेत्रों में प्रचार करना पड़ता है. इसके लिए कार्यकर्ताओं की एक बड़ी फौज को मैदान में उतरना होता है. उनके नाश्ते से लेकर भोजन तक का सारा खर्च उम्मीदवार को वहन करना होता है.मतदाताओं को खुश करने के लिए प्रत्याशियों को काफी कुछ करना पड़ रहा है. इसके लिए चुनाव के दौरान उम्मीदवारों की ओर से बड़ी मात्रा में धन खर्च किया जाता है.तद्नुसार हिसाब-किताब प्रस्तुत करना आवश्यक है और इस खर्च पर चुनाव आयोग की निगाहें लगी हुई है..